महाराष्ट्र में कोविड-19 का टीका निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए सरकार केन्द्र से मदद मांगे : फडणवीस
महाराष्ट्र में कोविड-19 का टीका निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए सरकार केन्द्र से मदद मांगे : फडणवीस
ठाणे (महाराष्ट्र), आठ जनवरी (भाषा) भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस ने महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार से कहा है कि वह राज्य में गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 का टीका निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र से मदद मांगे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार रात पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शिवसेना नीत सरकार रोजाना केन्द्र सरकार से पर्याप्त कोष नहीं मिलने की शिकायत करती है।
कोविड-19 के टीके के बारे में पूछे जाने पर विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि एमवीए सरकार को राज्य में गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 का टीका निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र से मदद मांगनी चाहिए।
भाषा निहारिका शोभना
शोभना

Facebook



