दूल्हे के घोड़ी पर चढ़ने से हंगामा, पुलिस पहरे में हुई शादी
दूल्हे के घोड़ी पर चढ़ने से हंगामा, पुलिस पहरे में हुई शादी
बुन्देलखण्ड। गांधीनगर में एक दलित दूल्हे का घोड़ी पर बैठना दबंगो के लिए आंख की किरकिरी बन गया । इसी के चलते छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा में दलितों को दबंगों के कहर का शिकार होना पड़ा मामला गांधीनगर का है जहां छतरपुर से दलित समाज की बारात गई हुई थी और जब दलित दूल्हे के लिए घोड़ा मंगाया गया तो यह बात दबंगों को नागवार गुजरी और उन्होंने ना सिर्फ घोड़े वाली की पिटाई की बल्कि जो बाराती उन्हें रोकते रहे उनकी भी पिटाई कर डाली।
ये भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ और झारखंड पुलिस मिलकर करेगी नक्सलियों का सफाया
घटना की सूचना मिलने पर न सिर्फ थाना पुलिस मौके पर पहुंची बल्कि बड़ा मलहरा एसडीओ और एसडीओपी भी तत्काल पहुंचे और पुलिस अभिरक्षा में दूल्हे को घोड़े में बिठाकर रस्मे अदा की गई व शादी के दरम्यान भी पुलिस लड़की वाले के घर के बाहर पहरा देती रही, घटना की रिपोर्ट पर पुलिस मामले में कार्यवाही करने की बात कर रहे हैं।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



