आचार संहिता लागू होने के साथ ही पुलिस ने कसी कमर,चौक चौराहों पर बढ़ी चेकिंग

आचार संहिता लागू होने के साथ ही पुलिस ने कसी कमर,चौक चौराहों पर बढ़ी चेकिंग

  •  
  • Publish Date - October 8, 2018 / 06:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

ग्वालियर।मध्यप्रदेश  में आचार संहिता लागू होते हैं पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है पुलिस ने देर रात शहर के मुख्य चौराहों पर चेकिंग कर कार में लगी काली फिल्म पर कार्रवाई की और कार्यवाही कर इनके चालन किए हैं। यह कार्रवाई देर रात तक पुलिस ने की है।

ये भी पढ़ें –86वां एयर फ़ोर्स डे : वायुसेना दिखा रहा अपना दम-खम

दरअसल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर लागू की गई आचार संहिता का असर देखने को मिल रहा है इसी को लेकर ग्वालियर शहर की पुलिस रात के वक्त शहर के मुख्य चौराहों पर काली फिल्म चढ़ाकर चल रहे लोगों की कारों पर पुलिस ने कार्रवाई की और उनको रोककर उनके सीसे पर लगी काली फिल्मों को उतारा गया और समझाइश देखकर उनका चालान भी बनाया। 

ये भी पढ़ें –नक्सलियों ने की छात्र की हत्या, जंगल में मिला शव

यह कार्रवाई पुलिस ने देर रात तक की जिसमें 1 दर्जन से अधिक काली फिल्म को उतारा गया पुलिस का मानना है कि ऐसी काली फिल्म चढ़ाकर लोग वारदात तो करते ही हैं साथी चुनाव के समय इसका उपयोग भी करते हैं फिलहाल यह कार्रवाई अब निरंतर काली फ़िल्म वाली कारो पर जारी रहेगी।

वेब डेस्क IBC24