शाजापुर में किसान महापंचायत में शामिल हुए हार्दिक पटेल, सरकार पर साधा निशाना
शाजापुर में किसान महापंचायत में शामिल हुए हार्दिक पटेल, सरकार पर साधा निशाना
मध्यप्रदेश में किसानों को लेकर फिर एक बार आंदोलन की तैयारी है. शनिवार को शाजापुर में किसान महापंचायत में शामिल होकर हार्दिक पटेल ने किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा. हार्दिक ने माफी समेत कई मांगे रखी.
इस महापंचायत में मंदसौर में किसानों की हत्या के जिम्मेदारों को सजा, किसानों की कर्जमाफी और स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर सभी फसलों के समर्थन मूल्य तय करने की मांग की जाएगी. आंदोलन से जुड़े नेता अखिलेश कटियार ने शिवराज सरकार और उनके मंत्रियो पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया.

Facebook



