तीसरी लहर का सामना करने के लिये स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जाना चाहिये: ठाकरे

तीसरी लहर का सामना करने के लिये स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जाना चाहिये: ठाकरे

तीसरी लहर का सामना करने के लिये स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जाना चाहिये: ठाकरे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: June 4, 2021 2:47 pm IST

मुंबई, चार जून (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिये ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किये जाने चाहिये।

ठाकरे ने डिजिटल माध्यम से सिंधुदुर्ग जिले के कुदाल में ऑक्सीजन रिफिलिंग संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद कहा कि उनकी सरकार इसके लिये जिला प्रशासनों को मदद मुहैया कराएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य ढांचे में सुधार फिलहाल उनकी सरकार की प्राथमिकता है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि जिला अधिकारियों को ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता और जांच सुविधाएं बढ़ानी चाहिये।

मुख्यमंत्री ने कहा, ”जिला प्रशासनों को तैयारियां शुरू कर देनी चाहिये ताकि तीसरी लहर से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।”

उन्होंने कहा कि जिलों में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं होनी चाहिये।

ठाकरे ने आश्वासन दिया कि सरकार स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती देने के लिये हर प्रकार की सहायता प्रदान करेगी।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में