नान घोटाले की स्वतंत्र जांच की मांग पर बिलासपुर हाईकोर्ट में सुनवाई

नान घोटाले की स्वतंत्र जांच की मांग पर बिलासपुर हाईकोर्ट में सुनवाई

  •  
  • Publish Date - December 11, 2017 / 01:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

नान घोटाले की स्वतंत्र एजेंसी से जांच के लिए लगाई गई जनहित याचिका पर सोमवार को बिलासपुर हाईकोर्ट  में सुनवाई हुई। इस सुनवाई में याचिकाकर्ताओं के वकीलों ने कहा कि अभी तक नान घोटाले से संबंधित मामले सुप्रीम कोर्ट में लंबित थे, इसलिए यहां सुनवाई नहीं हो रही थी, लेकिन अब इससे संबंधित कोई मामला सुप्रीम कोर्ट में नहीं है।

जानिए कांग्रेस ने इसी समय राहुल को अध्यक्ष क्यों चुना ?

वकीलों ने कहा कि इसलिए अब यहां इस पर सुनवाई हो सकती है। याचिका में एडवोकेट सुदीप श्रीवास्तव, हमर संगवारी संस्था सहित कुछ याचिकाकर्ताओं ने कहा है कि नान घोटाले में छत्तीसगढ़ के कई प्रभावशाली नेता शामिल रहे हैं, इसलिए इसकी जांच सीबीआई या किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जानी चाहिए। कोर्ट में शासन की ओर से कहा गया कि एडवोकेट जनरल के नहीं होने के कारण इसकी सुनवाई की तारीख बढ़ा दी जाए। इसका याचिकाकर्ता के वकीलों ने विरोध किया, लेकिन बाद में कोर्ट ने इसकी सुनवाई 23 जनवरी तक बढ़ा दी।

 

वेब डेस्क, IBC24