गांजे की खेती का पर्दाफाश, आंगन में फल फूल रहे थे 653 पौधे, आरोपी ने कहा लड़की की शादी के लिए पैसों की जरूरत

गांजे की खेती का पर्दाफाश, आंगन में फल फूल रहे थे 653 पौधे, आरोपी ने कहा लड़की की शादी के लिए पैसों की जरूरत

  •  
  • Publish Date - October 2, 2019 / 02:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

पन्ना। जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत घर के आंगन में अवैध रूप से गांजे की खेती की जानकारी पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुये भारी मात्रा में गांजे के हरे पेड़ों को जब्त किया है। कार्रवाई के बाद से गांव में हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम इमलाहट मे रामकिशोर लोध अपने घर के अंदर बने आंगन में हरे गांजे की खेती कर रहा है।

ये भी पढ़ें — नौकरी लगवाने के नाम पर ढाई लाख की ठगी, गिरफ्त में 2 साल बाद आया आरोपी

धरमपुर थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी के खेत पर से लगभग 2 क्विटल 18 किलो कीमती करीब 8 लाख 72 हजार रुपये का हरा गांजा जब्त किया । आरोपी युवक अपने खेत मे अनाज की जगह अवैध गांजे की खेती कर नशीले मादक पदार्थ लोगों को बेचकर लंबी कमाई की फिराक मे था । उससे पहले धरमपुर पुलिस ने आरोपी की काली कमाई में पानी फेरते हुए खेत पर उगाई जा रही गांजे की फसल को जब्त कर लिया।

ये भी पढ़ें — MPCA चुनाव में सिंधिया समर्थकों ने मारी बाजी, पहली बार जनरल सेक्रेटरी पद महिला उम्मीदवार का कब्जा

वहीं आरोपी वृद्व का कहना है कि उसे अपने नातिन की शादी करने के लिये पैसों की जरूरत थी जल्द पैसा कमाने के चक्कर में उसने अपने मकान के आंगन में गांजे की खेती की, ताकि पैसा कमा कर वह अपनी नातिन की शादी कर सके। वही पुलिस के द्वारा 653 गांजे के हरे पौधे जिनका वजन 2 क्विंटन 18 किलो कीमत लगभग 8 लाख 72 हजार का गांजा जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें — झाबुआ उपचुनाव : अनुभव और जोश का सीधा टक्कर, कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया के सामने युवा मोर्चा ने झोंकी ताकत

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/wH4EbMEKjcs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>