Publish Date - May 11, 2024 / 09:59 PM IST,
Updated On - May 11, 2024 / 09:59 PM IST
These zodiac signs will be rich after 3 Days
These zodiac signs will be rich after 3 Days : नई दिल्ली। ज्योतिष के अनुसार कुल 12 राशियों को बताया गया है। राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। वहीं रोजाना राशिफल घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है। मंगल की राशि में इस वक्त 3 बड़े ग्रह पैर जमाय बैठे हैं। मेष राशि में कल 10 मई को बुध ने एंट्री की, जहां पहले से ही सूर्य देव विराजमान हैं। ऐसे में मेष राशि में सूर्य और बुध की युति बनी हुई है। मेष में बुध के गोचर करते ही बुधादित्य राजयोग बन गया है। बुध-सूर्य की चाल कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है।