पालघर जिले के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध हूं : ठाकरे
पालघर जिले के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध हूं : ठाकरे
पालघर, 12 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को पालघर का दौरा किया और कहा कि उनकी सरकार इस आदिवासी बहुल जिले के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध है।
उन्होंने जावहर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार, जल, उद्योग एवं पर्यटन क्षेत्र के विकास पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि जिले में लंबा तटीय इलाका है और जावहर को हिल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा सकता है।
प्रदेश के राज्यपाल को सरकारी विमान से देहरादून जाने से मना किये जाने के बारे में पूछे जाने पर ठाकरे ने इस सवाल को टाल दिया।
भाषा रंजन शफीक

Facebook



