आईबीसी 24 की खबर का असर, आर्मी जवान के साथ मारपीट मामले में 6 पुलिसकर्मी लाइन अटैच
आईबीसी 24 की खबर का असर, आर्मी जवान के साथ मारपीट मामले में 6 पुलिसकर्मी लाइन अटैच

सिंगरौली। आईबीसी 24 की खबर का असर एक बार फिर से देखने को मिला है। एक आर्मी के जवान से मारपीट के मामले को आईबीसी 24 ने प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद अब दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हुई है। मामले में सहायक उप निरीक्षक समेत 6 पुलिसकर्मी लाइन अटैच किए गए हैं।
ये भी पढ़ें — अजीत जोगी और अमित जोगी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, अंतागढ़ टेपकांड मामले में दर्ज एफआईआर पर हुई सुनवाई
बता दें कि यह बीते 28 अगस्त की घटना है, जब एक आर्मी के जवान ने एसपी अभिजीत रंजन से यह शिकायत की थी कि गढ़वा थाना के नौडिहवा चौकी में उसके साथ मारपीट हुई है। जवान ने पुलिस पर चौकी के अंदर बंद करके मारपीट और अभद्र व्यव्हार करने का आरोप लगाया था। देश की रक्षा में जुटे जवान के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली इस खबर को IBC 24 ने प्रमुखता से दिखाया था। जिसके बाद आज इस मामले में एक्शन लिया गया है और जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियेां को लाइन अटैच किया गया है।