Datia News: रक्षाबंधन पर ससुरालवालों ने मायके जाने से रोका, तो नवविवाहिता ने उठाया ये खौफनाक कदम, जानकर कांप उठी लोगों की रूह
Datia News: रक्षाबंधन पर ससुरालवालों ने मायके जाने से रोका, तो नवविवाहिता ने उठाया ये खौफनाक कदम, जानकर कांप उठी लोगों की रूह
Datia News/Image Source: IBC24
- दतिया में नवविवाहिता की आत्महत्या,
- राखी पर मायके जाने से रोका गया,
- दहेज प्रताड़ना का आरोप,
दतिया: Datia News: जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम दोहर में एक नवविवाहिता ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि बीते कल मृतिका ममता जाटव रक्षा बंधन पर अपने मायके राखी बांधने जाना चाह रही थी लेकिन ससुराल वालों ने उसे भाई के पास राखी बांधने जाने से रोक दिया।
Datia News: इसके बाद ममता अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका के भाई कमल जाटव ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना करने और रक्षा बंधन पर मायके नहीं भेजने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने पति सुरेंद्र जाटव, सास, ससुर और तीन अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप भी लगाया है। मामले की जांच इंदरगढ़ पुलिस कर रही है।
Datia News: मायके पक्ष के लोगों ने मामला दर्ज कर शव को लगभग छह घंटे तक पीएम हाउस से नहीं उठने दिया। मौके पर पहुंचे एसडीओपी अजय चानना की समझाइश के बाद मृतका के परिजन माने। जानकारी के अनुसार मृतिका ममता जाटव का करीब एक साल पहले सुरेंद्र जाटव से विवाह हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका के परिवार ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

Facebook



