IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: किसान की बेटी बनना चाहती है लेक्चरर, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित कर आराधना निषाद का बढ़ाया हौसला
IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: किसान की बेटी बनना चाहती है लेक्चरर, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित कर अराधना निषाद का बढ़ाया हौसला
IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24.. खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय-समय पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर अपने विधाओं में बेहतरीन कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित करता रहा है। इन कार्यक्रमों में एक स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम भी शामिल है। जिसके जरिए प्रदेश के होनहार बेटे-बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदेश का नंबर वन चैनल IBC24 स्कॉलरशिप राशि प्रदान करता है।
इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेश में टॉप करने वालें 49 छात्रों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया। सीएम विष्णु देव साय ने इस दौरान सभी छात्र और छात्रों को सिर में हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।
बता दें कि इस दौरान सीएम साय ने मोहला मानपुर अंबागढ़ जिले की टॉपर आराधना निषाद को IBC24 स्कॉलरशिप देकर सम्मनित किया। दरअसल, हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 92.20 अंक अर्जित कर आराधना जिले में प्रथम आई हैं। आराधना स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा है। हायर सेकेण्डरी परीक्षा में जिले की टॉपर अराधना निषाद का जन्म अम्बागढ़ चौकी के वार्ड क्रमांक1 मेरेगांव में हुआ।
IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: आराधना के पिता कामदेव निषाद किसान हैं, वहीं माता तिलोका निषाद गृहणी हैं। 5 बहनों में चौथे नंबर की अराधना बचपन से ही पढ़ाई में तेज रही हैं रही हैं। आराधना ने जिले मे टॉप करने का श्रेय भौतिक टीचर सुशील चौरसिया को देते हुए दिन मे 8 घंटे पढ़ाई करने की बात करना बताया। आराधना की रूचि डांस मे हैं। वहीं आराधना पढ़कर लेक्चरर बनना चाहती हैं।

Facebook



