दंतेवाड़ा में शनिवार को IBC24 का जनकारवां लगा , जनकारवां में जनता ने उठाई नक्सल प्रभावित जिले की समस्याएं और मुद्दे. IBC24 के मंच पर जनता के सवालों का जिम्मेदारों ने जवाब दिया.
IBC24 Jankarwan Live https://t.co/UuO6ToO1dp
— IBC24 (@IBC24News) January 13, 2018
ये भी पढ़ें- रमन सिंह का विदेश दौरा, अफसरों के साथ जाएंगे ऑस्ट्रेलिया
ये भी पढ़ें- सुख समृद्धि और खुशहाली का पर्व है लोहड़ी
आपको बतादें IBC24 की विशेष मुहिम जनकारवां लगातार सामाजिक सरोकारों को मंच दे रहा है. जनकारवां के इस मंच से जनता, अपने मुद्दे, समस्याओं परेशानियों को लेकर सीधे जनप्रतिनिधियों से सवाल करती है, और जिम्मेदार उनका जवाब देते हैं.
वेब डेस्क, IBC24