IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप : बेटियां खुद रच सकें अपनी दुनिया, इसलिए IBC24 चाहता है पढ़े हर बेटी, बढ़े हर बेटी
IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप : बेटियां खुद रच सकें अपनी दुनिया, इसलिए IBC24 चाहता है पढ़े हर बेटी, बढ़े हर बेटी
IBC24 Swarn Sharda Scholarship एक स्वप्न है, विराट स्वप्न। वो स्वप्न, जो पलता है हर बेटी की आंखों में। इसी स्वप्न के आलोक में एक दिन वो आखर की उंगली पकड़ अपने लिए करेगी नई आज़ादी की उद्घोषणा। परिवर्तन के एक ऐसे मोड़ पर खड़े हैं हम, जहां अवसरों और संभावनाओं के अनगिनत द्वार खुल रहे हैं। इन द्वारों में प्रवेश उन्हें ही मिलेगा, जिनके पास ज्ञान की कुंजी होगी। हम चाहते हैं कि देश और प्रदेश की हर बेटी को ज्ञान की ये कुंजी मिले। हर एक के हिस्से में शिक्षा का उजाला आए। हर बेटी अपने दम पर अपनी दुनिया रच सके और ये ज़रूर होगा क्योंकि बेटियों ने आगे बढ़ने का प्रण ले लिया है। डर और संकोच को पीछे छोड़ वो निकल पड़ी हैं। मजबूत इरादों के साथ।
हम उनकी इस राह को थोड़ा आसान करना चाहते हैं, हम उनके संकल्पों को थोड़ा संबल देना चाहते हैं, हम उनकी उड़ान को असीम आकाश देना चाहते हैं। हमारी इसी संकल्प की परिणिति है IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप। इसके तहत छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में 12वीं की स्टेट टॉपर्स को 1-1 लाख रुपए की सम्मान निधि दी जाती है, जबकि हर जिले में अव्वल आने वाली छात्रा को 50-50 हज़ार की राशि मिलती है। स्टेट टॉपर देने वाले स्कूल को भी 1 लाख की 1 लाख की विशेष सम्मान निधि दी जाती है। बीते 5 वर्षों से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लगातार IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप समारोह का आयोजन होता रहा है। साल 2019 में समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। उसी भव्यता और गरिमा के साथ, एक बार फिर IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप समारोह का आयोजन होने जा रहा है, जहां प्रतिभाशाली बेटियों को सम्मान मिलेगा और उनके उज्ज्वल भविष्य की राह प्रशस्त होगी।
7 अगस्त 2019
–#SwarnaSharda2019 समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। उसी भव्यता और गरिमा के साथ, एक बार फिर IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप समारोह का आयोजन होने जा रहा है, जहां प्रतिभाशाली बेटियों को सम्मान मिलेगा और उनके उज्ज्वल भविष्य की राह प्रशस्त होगी। pic.twitter.com/7L2W9lfxOe— IBC24 (@IBC24News) July 31, 2019
IBC24 Swarn Sharda Scholarship
Being a reliable and popular news channel we have always been at the forefront of social causes this has been well documented by ‘IBC24 Swarn Sharda Scholarship’ our yearly event where girls with highest grades from every district/ taluka of Madhya Pradesh and Chhattisgarh are felicitated and awarded on the basis of academic excellence. This event has been graced by Honorable Chief Ministers of Madhya Pradesh and Chhattisgarh and has been deeply appreciated by the state governments of Madhya Pradesh and Chhattisgarh. Our objective behind Swarna Sharda is to help shape a better future for girls and promote equality in education. We try to achieve this by giving girls better opportunity and help them excel in education and get better jobs in future by achieving financial independence.

Facebook



