मध्यप्रदेश के धार में अवैध शराब पर चला आबकारी विभाग का बुलडोजर

मध्यप्रदेश के धार में अवैध शराब पर चला आबकारी विभाग का बुलडोजर

  •  
  • Publish Date - October 30, 2017 / 05:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

मध्यप्रदेशधार में आबकारी विभाग ने लाखों रुपए कीमत की 7 ट्रक अवैध देशी-विदेशी शराब बुलडोजर चलाकर नष्ट की है. ग्राम जैतपुरा के पास स्थित पुरानी डिस्लरी के मैदान में इस शराब को नष्ट किया गया। दरअसल, पिछले कई सालों के दौरान विभाग ने ये देशी-विदेशी शराब बरामद की थी. 

ये भी पढ़ें- भिलाई के नेहरु नगर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

और कोर्ट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग ने इसे नष्ट कर दिया. बरामद की गई अवैध शराब नष्ट करने के लिये कलेक्टर श्रीमन शुक्ला की ओर से एक निगरानी समिति का गठन किया गया.

ये भी पढ़ें- भूपेश बघेल के बंगले में BJYM कार्यकर्ताओं ने फेंके जूते और गोबर

जिसकी निगरानी में बुलडोजर चलाकर इसे नष्ट किया गया. इस दौरान आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।

 

वेब डेस्क, IBC24