मुंबई : फिरौती के लिए अपहरण करने के आरोप में दो पर मामला दर्ज

मुंबई : फिरौती के लिए अपहरण करने के आरोप में दो पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - May 6, 2024 / 03:54 PM IST,
    Updated On - May 6, 2024 / 03:54 PM IST

ठाणे, छह मई (भाषा) नवी मुंबई में 45 साल के व्यक्ति का फिरौती के लिए अपहरण करने के आरोप में दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर, वाशी पुलिस ने छत्रपति संभाजीनगर के निवासी आरोपी संतोष रोहिदास उर्फ बबलू और चरण राठौड़ के खिलाफ, रविवार को भारतीय दंड संहिता के तहत धारा 364A (फिरौती के लिए अपहरण) का मामला दर्ज किया है।

अधिकारी ने बताया कि दो लोगों के साथ पीड़ित सचिन राठौड़ अपने दोस्त से मिलने के लिए शनिवार रात को घर से निकले। रविवार की सुबह सचिन की पत्नी को एक फोन कॉल आया जिसमें सचिन ने अपनी पत्नी को पांच करोड़ रुपये का इंतजाम करने को कहा।

अधिकारी ने बताया कि बाद की कॉलों में फिरौती की मांग बढ़कर 10 करोड़ रुपये तक पहुंच गई और पत्नी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची।

उन्होंने बताया कि सचिन का पता लगाने के लिए प्रयास जारी हैं और पुलिस उनके लापता होने में कथित आरोपी की संलिप्तता की भी जांच कर रही है।

भाषा

मनीषा

मनीषा