राजीव भवन में कांग्रेस चुनाव समिति की आज अहम बैठक, पीएल पुनिया भी होंगे शामिल

राजीव भवन में कांग्रेस चुनाव समिति की आज अहम बैठक, पीएल पुनिया भी होंगे शामिल

  •  
  • Publish Date - October 9, 2020 / 03:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मरवाही उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। आज से उपचुनाव के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इधर, कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक राजीव भवन में आज शाम 7 बजे होगी, जिसमें शामिल होने के लिए दिल्ली से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी PL पुनिया आज शाम 4 बजे रायपुर आएंगे।

पढ़ें- बड़ी राहत, अब हवाई, रेल और सड़क मार्ग से छत्तीसगढ़ आने पर किसी को भी क्वारंटाइन में नहीं रहना होगा

बैठक में मरवाही उपचुनाव के प्रत्याशी को लेकर चर्चा होगी। साथ ही उप चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार किए जाने के संबंध में भी बात होगी। इस बैठक में ऋचा जोगी और अमित जोगी के जाति मामले पर भी चर्चा की जाएगी।

पढ़ें- MP की 28 और छत्तीसगढ़ की मरवाही उपचुनाव के लिए नामांकन का सिलसिला आ..

साथ ही दोनों के नामांकन भरने के बाद की परिस्थितियों पर चर्चा की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि बैठक में सभी दावेदारों के नामों पर चर्चा की जाएगी।

पढ़ें- 09 अक्टूबर से मुंबई–गोंदिया सुपर फास्ट और 11 अक्टूबर से सीएसएमटी-गो…

इसके बाद दावेदारों का पैनल हाईकमान को भेजा जाएगा। फिर हाईकमान जिस पर मुहर लगाएगी उसे पार्टी की ओर से बी फ़ॉर्म दिया जाएगा।