Lok Sabha Chunav 2024 : इस लोकसभा चुनाव में घोषणापत्र के सहारे कांग्रेस, करोड़ों युवाओं के लिए कर दी ये घोषणाएं..
Announcement for youth in Congress manifesto: आज काँग्रेस पार्टी इस देश के करोड़ों युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी घोषणा कर रही है।
Lok Sabha Election 2024 Result
Announcement for youth in Congress manifesto : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है तो अब कांग्रेस की पहली सूची आने का इंतजार है। ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस दो-तीन दिनों के अंदर पहली सूची जारी कर सकती है। तो वहीं कांग्रेस अपने घोषणापत्र के सहारे जनता को साधने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि 2024 में कांग्रेस की सरकार बनते ही, देश के युवाओं को भर्ती भरोसा देकर, एक नए ROZGAR REVOLUTION की शुरुआत होगी।
Announcement for youth in Congress manifesto : आज काँग्रेस पार्टी इस देश के करोड़ों युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी घोषणा कर रही है। खरगे ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी गारंटी देती है कि इस FUND को 30 वर्ष से कम आयु के युवाओं को अपना ख़ुद का व्यवसाय – Startup शुरू करने के लिए दिया जाएगा। ये सभी व्यवसाय आप सभी युवाओं के लिए होंगे, इनसे लाखों नौकरियों और पैसा बनेगा।
घोषणापत्र में युवाओं का खास ध्यान
भर्ती भरोसा
· कांग्रेस की यह गारंटी देश के युवाओं के लिए हैं, जिसमे सबसे पहले हम सभी युवाओं को भर्ती भरोसा की गारंटी देते हैं।
· जिसमे केंद्र सरकार में 30 लाख के क़रीब सभी ख़ाली Vacancy को भरा जाएगा। Paper के होने से लेकर भर्ती तक की एक Timeline तय होगी।
पहली नौकरी पक्की
· Degree होने के बाद भी देश का हर दूसरा युवा बेरोज़गार है, क्योंकि उनके पास सही Apprenticeship Training नहीं है।
· कांग्रेस पार्टी यह गारंटी देती है कि हम एक नया RIGHT TO APPRENTICESHIP क़ानून लाकर हर 25 साल से कम आयु के Diploma या Degree Holder युवा को सरकारी या Private Sector में Apprenticeship Training देंगे।
सभी Apprentices को साल भर में 1 लाख रुपये यानी कि ₹8,500 महीना की सहायता देगे।
PAPER LEAK से मुक्ति
· आज देश में ऐसे हालात हैं कि सालों तक भर्ती नहीं निकलती, भर्ती निकलती है, तो Paper नहीं होता। Paper होता है, तो Paper Leak हो जाता है।
· आप सोचिए गाँव और छोटे शहरों के बच्चे पढ़ने के लिए शहर आते हैं।
· उनके माता पिता सरकारी नौकरी दिलवाने के लिए अपनी पूरी ज़िंदगी भर की पूँजी लगा देते हैं।
· इसलिए कांग्रेस पार्टी यह गारंटी देती हैं कि हम नया क़ानून लाकर Paper Leak पर रोक लगाएँगे।
· यह सुनिश्चित करेंगे कि सारे Exam निष्पक्ष तरीक़े से हो। उनकी सालों-साल की मेहनत बेकार ना जाए।
· जिससे हर साल करोड़ों युवाओं का भविष्य बेहतर हो। उनका सही समय पर Paper हो, सही तरह से भर्ती हो और उनके और उनके परिवार का विकास हो।
GIG ECONOMY में सामाजिक सुरक्षा
· राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान लाखों लोगों से मुलाक़ात की।
· वो Truck Drivers, Mechanics, Carpenters, Delivery वालों, Taxi Drivers समेत बहुत से लोगों से मिले।
· राहुल जी ने उनका दुख-दर्द साझा किया, उनकी परेशानियाँ सुनी। जाना कि वो अपने गाँव से मीलों दूर शहरों में किन मुश्किल पारस्थिति में काम कर रहे हैं।
· उन्हें क्या-क्या दिक़्क़तें हैं, उनका वेतन कितना कम हैं, ये सभी बातें उन्होंने सुनी और समझी।
· इसी के बाद कांग्रेस की राजस्थान सरकार इन सभी लोगों की भलाई के लिए सामाजिक सुरक्षा का क़ानून लाई।
· उसी तर्ज़ पर कांग्रेस पार्टी यह गारंटी देती है कि ऐसे करोड़ों युवा जो Informal तरीक़े से नौकरी कर अपना और अपने परिवार का जीवन पाल रहे हैं उनके हम Gig Economy में सामाजिक सुरक्षा और Working Conditions के लिए नया क़ानून लेकर आएँगे।
युवा रोशनी
· युवा रोशनी के तहत 5 हज़ार करोड़ की राशि से एक FUND बनाया जाएगा जिसे देश के सभी ज़िलों में बाँटा जाएगा।
· कांग्रेस पार्टी गारंटी देती है कि इस FUND को 30 वर्ष से कम आयु के युवाओं को अपना ख़ुद का व्यवसाय – Startup शुरू करने के लिए दिया जाएगा।
· ये सभी व्यवसाय आप सभी युवाओं के लिए होंगे, इनसे लाखों नौकरियों और पैसा बनेगा।

Facebook



