भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, प्लांट का एक नंबर फर्नेस फटा

भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, प्लांट का एक नंबर फर्नेस फटा

भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, प्लांट का एक नंबर फर्नेस फटा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: February 13, 2018 10:38 am IST

भिलाई स्टील प्लांट में एक बार हादसा हुआ है, प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस नंबर का सेल फट गया. फर्नेस का सेल फटने से आग फैल गई है. राहत की बात य रही कि उस वक्त मौके पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. दमकल ने आग पर काबू पा लिया है. इस हादसे के बाद से फर्नेस को 1 माह के लिए बंद कर दिया गया है.

  

 

 ⁠

घटना सुबह की जब एक नंबर फर्नेस का सेल अचानक फट गया, सेल फटने से सेल में मौजूद हाट मेटल ट्रेड पर बिखर गया, गनिमत रही कि उस वक्त कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.  

ये भी पढ़ें- कोचीन शिपयार्ड में धमाका, पांच मजदूरों की मौत

सेल फटने फर्नेस के पास काफी गहमा-गहमी मच गई थी, भिलाई स्टील प्लांट के अफसरों ने फौरन फर्नेस को बंद कराया. जिसके बाद सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सेल फटा कैसे, ये जांच का विषय है. जिसकी जांच की जा रही है. 

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में