सुमित ग्रुप के 9 ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश

सुमित ग्रुप के 9 ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश

  •  
  • Publish Date - February 1, 2019 / 03:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

रायपुर। सुमित ज्वेलरी और कपड़ा व्यापारी के 9 ठिकानों पर आयकर ने एक साथ दबिश दी है। ज्ञात हो कि आयकर की टीम ने कारोबारी के महासमुंद एवं बिलासपुर स्थित 8 प्रतिष्ठानों में दबिश दी। गुरूवार सुबह करीब ११ बजे विभागीय अधिकारियों की टीम पहुंची। इसमें बिलासपुर स्थित 5और महासमुंद स्थित3 ठिकाने शामिल है।आयकर की टीम इस वक्त उनके सभी ठिकानों में सर्वे कर रही है ।

ये भी पढ़ें –सीएम भूपेश पीएमओ को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तारीख बदलने की 

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की सर्वे टीम उनके ज्वेलरी और गारमेंट शोरूम में स्टॉक, लेनदेन, आय-व्यय, खर्च और टैक्स के फाइलों को खंगालने में जुटे हुए है। बताया जाता है कि प्राथमिक जांच में टैक्स चोरी से संबंधित दस्तावेज मिले है। इस संबंध में कारोबारियों से पूछताछ कर उनका बयान लिया जा रहा है। ज्ञात हो कि सुमित बाजार के नाम से कारोबाारी को छत्तीसगढ़ के कई जिलों में व्यपार है।