अमृतवाणी : गोठ एप के माध्यम से सुनिए स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज के प्रवचन
अमृतवाणी : गोठ एप के माध्यम से सुनिए स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज के प्रवचन
आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरीजी महाराज इस भाग में कह रहे हैं कि किसी नदी का जल उसक प्रवाह के लिए तटों का अनुशासन है। एक सलिला का सच है कि वो सागर बन जाए। निर्झर झ्ररने प्रपात का रुप लेकर पर्वत की चोटी से रिस कर सागर तक पहुंचे कैसे, किनारों का अवलंब न हो, तटों को अनुशासन न हो, गति-स्फूर्ति, प्रवाहमनता अर्थहीन हो जाएगी।
इस बारे में विस्तृत जानकारी पाने के लिए आज ही डाउनलोड कर इंस्टॉल करें ‘गोठ एप’।
‘गोठ एप’ को आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



