PM Modi in Invitation Card : शादी की पत्रिकाओं में दिखी पीएम मोदी की लोकप्रियता, निमंत्रण कार्ड के जरिए किया जा रहा प्रचार-प्रसार, जमकर वायरल रहा ये Card..
PM Modi's spread in invitation card: एक तरह से जनमानस ने मन बना लिया है कि इस बार प्रत्याशी कोई भी हो वोट तो मोदी को ही जाएगा।
PM Modi's spread in invitation card
उज्जैन से इंद्रेश सूर्यवंशी की रिपोर्ट
PM Modi’s spread in invitation card : उज्जैन। लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक हैं और शादियों का सीजन चल रहा है। शादी के इस दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू इस हद तक लोगों के सिर पर सवार है कि पत्रिकाओं में भी मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की जा रही है। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चे, बूढ़े और जवान हर व्यक्ति के पहले से अधिक लोकप्रिय नेता बन चुके हैं। एक तरह से जनमानस ने मन बना लिया है कि इस बार प्रत्याशी कोई भी हो वोट तो मोदी को ही जाएगा।
लोगों के मन में मोदी का जादू इस तरह सिर चढ़ा हुआ है कि अब मोदी को जिताने की अपील घर में होने वाले विवाह समारोह की पत्रिकाओं में भी संदेश के तौर पर दिए जा रहे हैं। उज्जैन में दौलतगंज स्थित बीज व्यवसाई बाबूलाल रघुवंशी और जितेंद्र रघुवंशी के घर होने वाले विवाह समारोह की पत्रिका के प्रथम पृष्ठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक स्लोगन दिया गया है जिसमें लिखा गया है कि पिछली बार तो लहर थी, अबकी बार सुनामी लाना है – 2024 में प्रधानमंत्री तो, मोदी जी को ही बनाना है रघुवंशी परिवार में हो रही शादी की यह पत्रिका उज्जैन सहित बाहर के सभी रिश्तेदारों को भी भेजी गई है।
PM Modi’s spread in invitation card
दूल्हे के पिता अर्जुन सिंह रघुवंशी का कहना है कि नरेंद्र मोदी जी ने सनातन धर्म और इस देश के लिए बहुत कुछ किया है उन्होंने बीते कई वर्षों से अधूरे पड़े कार्य को पूरा किया है और अयोध्या में राम मंदिर बनाया है जब वह हमारे धर्म के लिए इतना सब कुछ कर सकते हैं तो हम उनके लिए कुछ तो कर ही सकते हैं। वही दूल्हे अश्विन रघुवंशी का कहना है कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि विवाह के आमंत्रण पत्र पर मोदी जी का प्रचार हो रहा है।

Facebook



