राजधानी में आईपीएल सट्टा लगाते 2 बुकी गिरफ्तार
राजधानी में आईपीएल सट्टा लगाते 2 बुकी गिरफ्तार
रायपुर- छत्तीसगढ़ में क्रिकेट मैच का बुखार अब दिखने लगा है। जिसके चलते शहर के कई कोनो में सटोरियों ने भी अपनी दुकान चलाना शुरू कर दिया है। आज इसी के चलते भाठागांव ढेबर सिटी के निर्माणाधीन मकान में आईपीएल के लिए सट्टा लगाते हुए 2 बुकी को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पुलिस ने 6 लाख 75 हजार नगदी समेत 5 मोबाइल बरामद किये है।

आपको बता दे की पुलिस इन दिनों दबिश कार्यवाही करते हुए शहर के आस पास चल रहे सट्टा के ठिकानो पर छापा मारी कर रही हैं। इस पुरे मामले में रायपुर पुरानी बस्ती थाना ने अहम भूमिका निभाई है।
web team IBC24

Facebook



