‘The Song Of Scorpians’ में इरफान ने की थी आखिरी बार एक्टिंग, 2021 में रिलीज होगी ये फिल्म
‘The Song Of Scorpians’ में इरफान ने की थी आखिरी बार एक्टिंग, 2021 में रिलीज होगी ये फिल्म
मुम्बई, 28 दिसम्बर (भाषा) अभिनेता इरफान खान की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ 2021 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
Read More News: बांधवगढ़ में लौटी नाइट सफारी की रौनक, सैलानियों ने रात में देखी जंगल की खूबसूरती
‘पैनरोमा स्पॉटलाइट’ के निर्माता एवं निर्देशक’ अभिषेक पाठक ने एक बयान में कहा, ‘‘ हम इस फिल्म को दर्शकों को भारतीय सिनेमा के प्रिय सितारे को श्रद्धांजलि देने के रूप में पेश करेंगे। ’’
‘पैनरोमा एंड 70एमएम’ ही फिल्म को 2021 की शुरुआत में भारत में रिलीज करेगा।
Read More News: शुरू होने से पहले ही स्थगित हुआ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, विधायकों को प्रोटेम स्पीकर के कक्ष में
फिल्म का लेखन और निर्देशन अनूप सिंह ने किया है।
अभिनेता इरफान का 54 साल की उम्र में इस साल अप्रैल में निधन हो गया था। वह फिल्म में ऊंट के व्यपारी की भूमिका में नजर आएंगे।

Facebook



