इरफान खान को जन्मदिन पर फिल्म जगत ने किया याद

इरफान खान को जन्मदिन पर फिल्म जगत ने किया याद

इरफान खान को जन्मदिन पर फिल्म जगत ने किया याद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: January 7, 2021 11:01 am IST

मुंबई, सात जनवरी (भाषा)इरफन खान के बेटे बाबिल और बॉलीवुड की कई हस्तियों ने गुरुवार को उनकी 55 वीं जयंती पर दिवंगत अभिनेता को याद किया। पिछले साल अप्रैल में इरफान की एक दुर्लभ प्रकार के कैंसर से मौत हो गई थी।

‘मकबूल’, ‘नेमसेक’, ‘पान सिंह तोमर’ और ‘हिंदी मीडियम’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी के कारण भारत के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में शुमार इरफान के निधन के बाद उनके प्रशंसक, परिवार और पूरा देश शोक में डूब गया था।

उनके जन्मदिन के मौके पर उनके बेटे बाबिल ने इंस्टाग्राम पर एक पुराना वीडियो साझा किया जिसमें इरफान,अपनी पत्नी सुतापा और छोटे बेटे अयान के साथ बाबिल को वीडियो कॉल करने की कोशिश कर रहे हैं।

 ⁠

बाबिल ने कहा कि उनके पिता ने उन्हें तारीखें याद रखने को कभी नहीं कहा लेकिन यह समय उन्हें याद रह गया।

उन्होंने लिखा ‘‘शायद, यही वजह है कि मुझे किसी का जन्मदिन याद नहीं है क्योंकि आपने कभी मेरा जन्मदिन याद नहीं रखा और आपने कभी मुझे आपका जन्मदिन याद रखने के लिए नहीं कहा। यह हमारे लिए सामान्य था लेकिन शायद बाहर से देखने पर यह बेतुका लगता। असल में हम हर रोज उत्सव मनाते थे। इन दिनों पर मम्मा हम दोनों को याद दिलाती थीं, लेकिन इस बार अगर मैंने कोशिश भी की तो मैं आपका जन्मदिन नहीं भूल सकता था। बाबा यह आपका जन्मदिन है।”

खान के निधन के बाद से ही बाबिल के इंस्टाग्राम पर खान की निजी जिंदगी की झलक मिलती रहती थी।

फिल्म जगत से आयुष्मान खुराना, अनुष्का शर्मा और फिल्मकार रितेश बत्रा जैसी हस्तियों ने खान के लिए सोशल मीडिया पर अपनी श्रद्धांजलि पोस्ट की।

खुराना ने सोशल मीडिया पर खान की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि बहुमुखी प्रतिभा के अभिनेता को ‘ हमेशा याद किया जाएगा ‘।

शर्मा ने खान की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “फिल्म जगत की एक दिग्गज हस्ती! आपको हमेशा याद किया जाएगा और आपकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी।”

फिल्म ‘द लंचबॉक्स’ में खान के साथ काम करने वाले बत्रा ने कहा कि वह अभी भी अभिनेता को याद करते हैं।

भाषा

शुभांशि नरेश

नरेश


लेखक के बारे में