पदयात्रा पर प्रदेश कांग्रेस, किसानों के मुद्दे पर राजनीति

पदयात्रा पर प्रदेश कांग्रेस, किसानों के मुद्दे पर राजनीति

  •  
  • Publish Date - November 13, 2017 / 04:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

छत्तीसगढ़ PCC चीफ भूपेश बघेल आज से पदयात्रा पर निकल रहे हैं। वे डोंगरगढ़ के बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर पदयात्रा की शुरुआत करेंगे। कांग्रेस के सभी बड़े नेता डोंगरगढ़ और दुर्ग ज़िले में 6 दिनों तक क़रीब सौ किलोमीटर पदयात्रा करेंगे। पदयात्रा का समापन 18 नवंबर को भिलाई में होगा। 

ये भी पढ़ें- रमन के ब्रह्मास्त्र पर भूपेश का हमला 

इस दौरान प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी शामिल होंगे। वहीं 16 नवंबर को मीनाक्षी नटराजन भी पदयात्रा में शामिल होंगी। भूपेश बघेल के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्मशताब्दी के अवसर पर ये पदयात्रा निकाली जा रही है।

 

भूपेश बघेल का आरोप है, कि दुर्ग और राजनांदगांव ज़िले में सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या किया है, लेकिन सरकार किसानों के हित में कोई ठोस क़दम नहीं उठा रही है।

ये भी पढ़ें- भाजपा ने चित्रकूट उपचुनाव में स्वीकार की हार

ये भी पढ़ें- रायपुर में आज कई VIP का आगमन

भूपेश ने ये भी कहा, कि पदयात्रा के दौरान धान बोनस का बकाया भुगतान, कर्ज़ माफी, किसानों को मुफ्त बिजली, मनरेगा में दो सौ दिनों का काम और इक्कीस सौ रुपए समर्थन मूल्य जैसे तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेंगे। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24