Bemetara Factory Blast: ‘नि:संदेह जांच और सख्त कार्रवाई होगी..’, बारूद फैक्ट्री में विस्फोट की घटना पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

Deputy CM on Bemetara Factory Blast: 'नि:संदेह जांच और सख्त कार्रवाई होगी..', बारूद फैक्ट्री में विस्फोट की घटना पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

  •  
  • Publish Date - May 26, 2024 / 01:51 PM IST,
    Updated On - May 26, 2024 / 01:51 PM IST

Deputy CM on Bemetara Factory Blast: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में स्थित बोरसी की एक बारूद फैक्ट्री में ​बीते दिन एक बड़े विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गई और करीब छह लोग बुरी तरह से घायल हुए। वहीं इस मामले में आज रविवार को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि घटना बहुत खतरनाक है, नि:संदेह जांच होगी और सख्त कार्रवाई होगी।

 

Read more: Bank Holidays in June 2024: जून महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

बता दें कि इस ब्लास्ट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं इस धमाके के बाद मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका भी जताई गई है। धमाके का असर करीब चार किलोमीटर दूर तक पहुंचा था। फिलहाल ब्लास्ट होने के कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है। वहीं राज्य सरकार ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।

Read more: Video : धर्मशाला के नाम पर नहीं दिया चंदा, फिर जमकर चले लाठी-डंडे, कई लोग हुए घायल, देखें वीडियो 

Deputy CM on Bemetara Factory Blast: विस्फोट में घायल हुए छह लोगों को रायपुर के आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। वहीं एक अन्य को यहां लाए जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया कि विस्‍फोट के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई थी। हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड ने लोगों द्वारा लगाई गई आग पर काबू पा लिया, नहीं तो घटना और भी विकट हो सकती थी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp