IT ने रायपुर और राजनांदगांव में तेंदूपत्ता कारोबारियों के यहां दी दबिश

IT ने रायपुर और राजनांदगांव में तेंदूपत्ता कारोबारियों के यहां दी दबिश

IT ने रायपुर और राजनांदगांव में तेंदूपत्ता कारोबारियों के यहां दी दबिश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: June 28, 2017 10:19 am IST

आयकर विभाग ने बुधवार को रायपुर और राजनांदगांव में दो तेंदूपत्ता कारोबारियो के यहां दबिश दी है. रायपुर में कारोबारी जय चंद्राणा और राजनांदगांव में कारोबारी पवन सोमछत्रा के यहां इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापा मारा है. दोनों का कारोबार बस्तर से जुड़े होने के कारण आईटी विभाग बारीकी से दोनों ही व्यापारियो के सभी ठिकानो पर दस्तावेजों को खंगाल रही है.


लेखक के बारे में