आयकर विभाग की कार्रवाई, छह प्रतिष्ठानों से मिली साढ़े सात करोड़ की अघोषित संपत्ति

आयकर विभाग की कार्रवाई, छह प्रतिष्ठानों से मिली साढ़े सात करोड़ की अघोषित संपत्ति

  •  
  • Publish Date - March 2, 2019 / 05:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

रायगढ़। आयकर विभाग ने खरसिया के छह प्रतिष्ठानों में छापामार कार्रवाई की है। अधिकारियों की दो दर्जन से अधिक सदस्यों की टीम ने खरसिया के श्याम ज्वेलर्स, संदेश ज्वेलर्स, दादू ज्वेलर्स, अनुराधा ज्वेलर्स, सहित रेडीमेड कपड़े के दो कारोबारियों के यहां पूरे दिन जांच की कार्रवाई की।

पढ़ें- हाथों में मेहंदी, सोलह श्रृंगार कर शादी के मंडप पर बैठी दुल्हन को छ…

इस दौरान सभी प्रतिष्ठानों से तकरीबन 7:30 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति का पता चला है। हालांकि अधिकारियों ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है । विभाग की इस कार्रवाई में इनकम टैक्स अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह पीडीसी सहित 25 अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।

पढ़ें-IBC24 की खबर का असर,गौशाला में पाठशाला को कलेक्टर ने लिया संज्ञान,अतिरिक्त कक्ष बनाने की स्वीकृति

आपको बतादें आयकर विभाग ने शुक्रवार को रायगढ़ जिले के खरसिया स्थित 6 प्रतिष्ठानों में छापामार कार्रवाई कर तकरीबन 7:30 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा किया है। आयकर विभाग की कार्रवाई शुक्रवार को पूरे दिन चलती रही। हालांकि विभाग ने इसे आयकर सर्वे बताया है।