Share Market Live Updates 24 May: मार्केट खुलते ही शेयर बाजार में बना नया इतिहास, सेंसेक्स अब तक के उच्चतम स्तर पर तो, नि​फ्टी ने भी लगाई ताबड़तोड़ छलांग

tata power share price today : मार्केट खुलते ही शेयर बाजार में बना नया इतिहास, सेंसेक्स अब तक के उच्चतम स्तर पर तो, नि​फ्टी ने भी लगाई ताबड़तोड़ छलांग

  •  
  • Publish Date - May 24, 2024 / 10:53 AM IST,
    Updated On - May 24, 2024 / 10:53 AM IST

मुंबई: tata power share price today  लोकसभा चुनाव 2024 के बीच शेयर बाजार में ताबड़तोड़ उछाल देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को बाजार खुलते ही नया इतिहास दर्ज किया गया। सेंसेक्स अब तक के उच्चतम स्तर 75,525.48 पर पहुंच गया तो दूसरी ओर निफ्टी में भी तगड़ी उछाल देखने को मिली, निफ्टी 15.45 अंक बढ़कर 22,983.10 पर पहुच गया। सेंसेक्स के इस उड़ान में बड़ा योगदान बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, टाटा स्टील, स्टेट बैंक, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक का है।

Read More: Contract Employees Regularisation: संविदा कर्मचारियों को किया जाएगा परमानेंट, सुप्रीम कोर्ट ने नियमितीकरण पर लगी मुहर

tata power share price today  मिली जानकारी के अनुसार आज बाजार खुलते ही शेयर मार्केट आज रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसल गया है। सेंसेक्स 82.59 अंक नीचे 75,335.45 के लेवल पर खुला। निफ्टी भी 36.90 अंकों की कमजोरी के साथ 22930 पर खुला। हालांकि, इस दौरान 75525 का नया ऑल टाइम हाई पर भी पहुंचा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 125 अंक नीचे 75292 पर आ गया था।

Read More: Char Dham Yatra Death: 12 दिन के भीतर चार धाम यात्रा के लिए आए 42 श्रद्धालुओं की मौत, ऊंचाई में सांस लेने में हो रही दिक्कत

भारत डायनेमिक्स लिमिटेड करवा रहा मुनाफा

भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयरों में पिछले 9 कारोबारी सेशन के दौरान 70% से अधिक की तेजी आई है। आज 24 मई को भी कंपनी के शेयरों में करीब 14% की और तेजी हुई और इंट्राडे में यह 1,622 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। ‘मिनीरत्न’ का दर्जा पाई हुई इस डिफेंस कंपनी का शेयर इस साल अबतक करीब 90% बढ़ चुका है। कंपनी ने हाल ही में ऐलान किया वह था वह अपने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले 2 इक्विटी शेयरों में विभाजित करेगी यानी स्टॉक स्प्लिट करेगी।

Read More: Tourism Places Ranking: दोगुनी हुई एमपी पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या, प्रदेश के टॉप 10 पर्यटन स्थलों की रैंकिंग जारी

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो