अरिहंत एजेंसीज पर आयकर छापा, दस्तावेजों की जांच कर रही टीम, कारोबारियों में मचा हड़कंप

अरिहंत एजेंसीज पर आयकर छापा, दस्तावेजों की जांच कर रही टीम, कारोबारियों में मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - March 6, 2019 / 10:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर के अरिहंत एजेंसीज में बुधवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी। आयकर की टीम की दबिश के बाद अन्य कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। टीम दुकान का शटर आधा डाउन दस्तावेज खंगाल रहे हैं। आईटी के इस कार्रवाई के बाद दुकान के बाहर लोगों की भीड़ लग गई।

पढ़ें-स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में रायपुर को जबरदस्त बढ़त, 149वें स्थान से पहुंचा 41वें पायदान पर

8 सदस्यीय आयकर विभाग की टीम ने गुरूद्वारा रोड स्थित अरिहंत एजेंसी के होम सेनेटरी दुकान और मकान में एक साथ छापामार कार्रवाई की है। आयकर विभाग की इस छापेमारी को कर चोरी के मामले से देखा जा रहा है। टीम दस्तावेजों को खंगालने में जुटी है। अधिकारी जांच पूरी होने के बाद ही खुलासा करने की बात कह रहे हैं। बहरहाल आईटी की इस कार्रवाई ने दूसरे कारोबारियों की नींद उड़ा दी है।