दो सराफा कारोबारियों की दुकानों पर आईटी की दबिश, भिलाई से पहुंची टीम
दो सराफा कारोबारियों की दुकानों पर आईटी की दबिश, भिलाई से पहुंची टीम
कवर्धा। शहर के दो सराफा व्यापारी के दुकान में भिलाई की आईटी विभाग की टीम ने बुधवार को दबिश दी। आयकर विभाग के दो अलग-अलग टीम ने बुधवार दोपहर शहर के सराफा लाइन निवासी संतोष बोथरा व अजय बोथरा की दुकान पर दबिश दी। दोनों ही टीमों में छह-छह सदस्य थे।
आयकर विभाग के अधिकारी इसे आईटी सर्वे बता रहे हैं। कार्रवाई में जिला पुलिस बल का भी सहयोग लिया जा रहा है। आयकर अधिकारियों ने दबिश के बाद दोनों व्यापारियों की दुकानों को अंदर से बंद कर दिया, जहां किसी के भी जाने पर मनाही थी। आयकर अधिकारी के अनुसार समय-समय पर इस प्रकार की कार्रवाई की जाती है। आयकर टीम फिलहाल दुकान में रखे आय व्यय संबंधी दस्तावेज, जेवरात सहित सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : शिवरतन शर्मा बने बीजेपी विधायक दल के मुख्य सचेतक, भीमा मंडावी उपनेता
अधिकारियों के मुताबिक जांच के बाद अगर कागजात सही नहीं पाए जाते तथा अधिक आय व टैक्स बचाने संबंधी बातों का खुलासा होता है तो नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से जिलेभर में चर्चा का माहौल रहा।

Facebook



