जैश-उल-हिंद ने अंबानी के घर के पास विस्फोटकों से लदी एसयूवी खड़ी करने की जिम्मेदारी ली

जैश-उल-हिंद ने अंबानी के घर के पास विस्फोटकों से लदी एसयूवी खड़ी करने की जिम्मेदारी ली

जैश-उल-हिंद ने अंबानी के घर के पास विस्फोटकों से लदी एसयूवी खड़ी करने की जिम्मेदारी ली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: February 28, 2021 1:27 pm IST

मुंबई, 28 फरवरी (भाषा) दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटकों से लदी एक ‘एसयूवी’ खड़ी करने की जिम्मेदारी जैश-उल-हिंद नाम के एक संगठन ने ली है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में हर संभव पहलुओं की जांच की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि संगठन ने सोशल मैसेजिंग ऐप ‘टेलीग्राम’ पर एक संदेश पोस्ट कर दावा किया है कि उसने अंबानी के घर के पास यह ‘स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल’ (एसयूवी) खड़ी की थी। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी और मुंबई पुलिस के संज्ञान में आई।

 ⁠

पुलिस ने बताया था कि गत बृहस्पतिवार शाम रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के पास खड़ी एक एसयूवी (स्कॉर्पियो) में जिलेटिन की 20 छड़ें मिली थी।

भाषा

देवेंद्र सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में