बाल यौन शोषण मामले में गिरफ्तार भाजपा नेता पर रासुका लगाने से पहले पुलिस जुटा रही सबूत
बाल यौन शोषण मामले में गिरफ्तार भाजपा नेता पर रासुका लगाने से पहले पुलिस जुटा रही सबूत
जालौन (उप्र), 18 जनवरी (भाषा) उत्तरप्रदेश के जालौन जिले के कोंच कस्बे से बाल यौन शोषण मामले में पिछले दिनों गिरफ्तार भाजपा नेता पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज करने से पहले पुलिस तमाम सबूत जुटा रही है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में गज’राज’ ! हाथियों के आने से क्या बदला ? देखें ये रिपोर्ट
भाजपा के बर्खास्त नगर उपाध्यक्ष रामबिहारी राठौर (65) के खिलाफ पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने से पहले अपराधों का ब्योरा तैयार कर रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘सेवानिवृत्त लेखपाल और कोंच कस्बे की भाजपा नगर इकाई का बर्खास्त उपाध्यक्ष राठौर पिछले छह-सात साल से गैर सामाजिक और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था।’
अधिकारी ने बताया, ‘पिछले कुछ वर्षों में तैनात रहे पुलिसकर्मियों को तलब कर राठौर के अपराधों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने से पहले उसके खिलाफ तमाम सबूत जुटाए जा रहे हैं।’
ये भी पढ़ें- CM भूपेश बघेल का असम दौरा, राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) इमरान खान ने कहा, ‘हम आरोपी को अदालत से कड़ी सजा दिलाना चाहते हैं, इसके लिए हरेक बिंदुओं पर जांच की जा रही है।’
उन्होंने कहा, ‘पुलिस फिलहाल अन्य और पीड़ितों की खोजबीन में जुटी है और जिनकी खोज हो चुकी है उनसे बयान दर्ज कराने या अलग से नया मामला दर्ज करवाने की पहल कर रही है।’
भाजपा के जालौन जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने बाल यौन शोषण मामले में गिरफ्तारी के तत्काल बाद राठौर को नगर उपाध्यक्ष पद और भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया था।
Read More News: ‘हिंदू’ देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने का मामला, भाजपा नेताओं ने की ‘तांडव’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग
पुलिस ने राठौर को बच्चों का यौन शोषण करने और उनका अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में 13 जनवरी को गिरफ्तार किया था। पुलिस अब तक तीन नाबालिगों की अलग-अलग शिकायतें दर्ज कर आरोपों की जांच कर रही है।

Facebook



