जनता कांग्रेस और बसपा के बीच गठबंधन बरकरार, जल्द होगी छत्तीसगढ़ के 5 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा

जनता कांग्रेस और बसपा के बीच गठबंधन बरकरार, जल्द होगी छत्तीसगढ़ के 5 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा

  •  
  • Publish Date - March 23, 2019 / 10:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा शुरू कर दी है। ऐसे में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ भी अपने 5 प्रत्याशी के नामों की घोषणा के करीब है। दोपहर से चली बैठक अब खत्म हो चुकी है। जिसमें सीटों के बँटवारे को लेकर अजीत जोगी और मायावती के बीच गठबंधन बरकरार है।विधायक देवव्रत सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि जेसीसीजे पूरी 11 सीटों पर चुनाव लड़ने तैयार है। लेकिन अभी बसपा से बातचीत के बाद ही बाकी 5 सीटों पर निर्णय होगा। देवव्रत ने इस दौरान यह भी कहा कि हमारा गठबंधन बीजेपी के खिलाफ है।

ये भी पढ़ें –निर्दलीय प्रत्याशी का अनोखा वादा, जीत के बाद देंगे हर घर को 10 लीटर शराब, जाने माजरा

वही 6 सीटों पर बसपा ने अब तक प्रत्याशी उतार चुकी है। बसपा ने 1 ही दिन में अलग-अलग समय में 6 प्रत्याशियों पर मुहर लगा दिया है।जांजगीर-चांपा, बस्तर कांकेर, सरगुजा, रायगढ़, और दुर्ग लोकसभा सीट के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी हैं।