जोगी ने पार्टी की कोर कमेटी में किया बदलाव, देखिए किसे जगह मिली | Jogi Congress Changes :

जोगी ने पार्टी की कोर कमेटी में किया बदलाव, देखिए किसे जगह मिली

जोगी ने पार्टी की कोर कमेटी में किया बदलाव, देखिए किसे जगह मिली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : June 11, 2018/11:31 am IST

रायपुर। दिल्ली में इलाज के लिए भर्ती जोगी कांग्रेस प्रमुख अजीत जोगी ने पार्टी की कोर कमेटी में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव से जहां वरिष्ठ लोग प्रभावित हुए हैं वहीं कुछ लोगों की एंट्री हुई है। विधान मिश्रा के धरसींवा से उनके चुनाव लड़ने का विरोध करने वाले पन्ना साहू को भी सदस्य के रुप में रखा गया है। नए कोर कमेटी की पहली बैठक 13 जून को रखी गई है, जिसमें विधायक अमित जोगी खासतौर पर मौजूद रहेंगे।

कोर कमेटी के अध्यक्ष तो स्वयं जोगी हैं ही, उनके बाद उपाध्यक्ष धरमजीत सिंह हैं जो पार्टी के केंद्रीय अनुशासन समिति के अध्यक्ष भी हैं। वहीं पार्टी के प्रभारी महासचिव अब्दुल हमीत हयात को इस कोर कमेटी का प्रभारी सचिव बनाया गया हैं।  

यह भी पढ़ें : माओवादियों के निशाने पर गांव वाले भी, 5 महीने में 55 हत्या के केस

वहीं सदस्य के रुप में देवव्रत सिंह, गुलाब सिंह, सियाराम कौशिक, परेश बाग़बहरा, विधान मिश्रा, चैतराम साहू, राजेंद्र राय, शहज़ादी क़ुरेशी, जया कश्यप, अमित जोगी, सकनी चंद्रय्या (बीजापुर) गीतांजलि पटेल, सीमा कौशिक, पन्ना साहू शामिल हैं। जबकि विशेष आमंत्रित सदस्य के रुप में  डॉक्टर हरिदास भारद्वाज, गजराज पगारिया, द्वारिका साहू, तिलक राम देवांगन, रामलाल भारद्वाज, जीएस धनंजय, मानक दरपट्टी, एलएन सूर्यवंशी, दयाराम निषाद शामिल हैं।

कोर कमेटी में स्थायी आमंत्रित सदस्यों में कलावती मरकाम, योगेश तिवारी, मेघनाद यादव, राहुल त्यागी हैं। इसके अलावा पार्टी के समस्त लोकसभा प्रभारी/ सह-प्रभारी, सभी जिला अध्यक्ष, सभी मोर्चा के अध्यक्ष और मीडिया विभाग के अध्यक्ष सहित मुख्य प्रवक्तागण भी शामिल किए गए हैं।

वेब डेस्क, IBC24