दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची कलिंग उत्कल एक्सप्रेस, समय रहते पड़ गई टूटी पटरियों पर नजर

दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची कलिंग उत्कल एक्सप्रेस, समय रहते पड़ गई टूटी पटरियों पर नजर

दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची कलिंग उत्कल एक्सप्रेस, समय रहते पड़ गई टूटी पटरियों पर नजर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: January 31, 2019 6:16 am IST

पेंड्रा। हरिद्वार से पुरी जाने वाली कलिंग उत्कल एक्सप्रेस गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। दरअसल पेंड्रारोड के समीप पटरियां टूटी हुई थीं, जिन पर समय रहते नजर पड़ गई और गाड़ी को रोक दिया गया।

बताया जा रहा है कि, आज सुबह यह ट्रेन पेंड्रारोड से रवाना होकर खोंगसरा पहुंची तो यहां पटरी पर काम कर रहे गैंगमैन की नजर टूटी पटरी पर पड़ी। इस पर उसने यहां पहुंची उत्कल एक्सप्रेस को लाल झंडी दिखाकर रोका और ट्रेन ड्राइवर ने भी संकेत मिलने पर ट्रेन रोक दिया। पटरी दो भागों में टूट गई थी।

यह भी पढ़ें : बिरगांव इलाके से गायब तीनों बच्चे मिले, घरवालों के डर से भागकर चले गए थे डोंगरगढ़ 

 ⁠

टूटी हुई पटरी को तत्काल सुधारने का काम शुरू किया गया। करीब चालीस मिनट के सुधार के बाद ट्रेन को आगे गंतव्य के लिये रवाना किया गया। वहीं पटरी टूटने की जानकारी मिलने और ट्रेन अचानक रोकने से यात्री दहशत में आ गये थे। उन्होंने बाद में गैंगमैन को शाबाशी और धन्यवाद दिया।


लेखक के बारे में