मप्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस लेगी प्रशांत किशोर की मदद, उम्मीदवार सितंबर तक

मप्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस लेगी प्रशांत किशोर की मदद, उम्मीदवार सितंबर तक

मप्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस लेगी प्रशांत किशोर की मदद, उम्मीदवार सितंबर तक
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: May 7, 2018 12:29 pm IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मदद ले सकती है। प्रशांत किशोर के साथ बातचीत होने की बात खुद आज मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कही है।

कमलनाथ ने कहा कि पार्टी अभी टिकट के दावेदारों को लेकर सर्वे कर रही है। सितंबर माह तक टिकट की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मंदसौर गोलीकांड की बरसी पर 6 जून के कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आमंत्रित किया गया है।

 ⁠

मप्र कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ‘मेरा राजनीतिक जीवन एक खुली किताब की तरह है। मेरा संबंध डंपर, व्यापमं, रेत के अवैध खनन से नहीं है। मेरा पूरा राजनीतिक जीवन सेवा के जरिए समर्पित रहा है। मुझे वोट के साथ-साथ प्यार मिला है’।

यह भी पढ़ें : बास्केटबॉल कोच राजेश पटेल को पड़ा दिल का दौरा, पानीपत में निधन

 

कमलनाथ ने बुराहनपुर मामले में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब किसान को बेटे गिरवी रखने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, अमित शाह ने कहा है कि हम चेहरों पर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन कांग्रेस किसानों, युवाओं और बेरोजगारों के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी।

वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के परिवर्तन यात्रा के पहले चरण की शुरुआत 11 मई को उज्जैन महाकाल से शुरूआत होगी।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में