तीन दिनी आईएएस मीट में कमलनाथ का बयान-पूरी स्वतंत्रता के साथ कर सकते हैं काम

तीन दिनी आईएएस मीट में कमलनाथ का बयान-पूरी स्वतंत्रता के साथ कर सकते हैं काम

  •  
  • Publish Date - January 18, 2019 / 10:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

भोपाल। भोपाल में आज से आईएएस मीट का आयोजन शुरू हुआ। 3 दिनों तक चलने वाली इस मीट का शुभारंभ मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया। इस मीट में मुख्य सचिव एस आर मोहंती सहित सभी बड़े आईएएस अधिकारी मौजूद रहे। कमलनाथ ने इस मौके पर कहा कि आईएएस सर्विस एक ऐसी सेवा है जहां आपकों अपना काम करने की पूरी स्वतंत्रता मिलती है।

पढ़ें-सांसद ज्ञान सिंह का बयान,कहा-नेता बराबर बेईमान संसार में कोई नहीं

समय के साथ हर चीज बदल रही है पहले आईएएस डॉक्टर या इंजीनियर नहीं होते थे। लेकिन आज ऐसा नहीं है। सीएम ने आईएएस अफसरो से कहा कि हमारा 60 साल पुराना गवर्नेन्स का मॉडल है जिसे बदलना बहुत बड़ी चुनौती है। आज हमे एक अच्छे गवर्नेन्स की जरूरत है और य़े आपके सहयोग के बिना पूरा नहीं हो सकता। क्योंकि देश को गढ़ने में इंस्टीट्यूशनल सोसाइटी के IAS अधिकरी गार्जियन का काम करते हैं।