कंगना ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से की मुलाकात, अपने साथ हुई ‘‘नाइंसाफी’’ के बारे में बताया

कंगना ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से की मुलाकात, अपने साथ हुई ‘‘नाइंसाफी’’ के बारे में बताया

कंगना ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से की मुलाकात, अपने साथ हुई ‘‘नाइंसाफी’’ के बारे में बताया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: September 13, 2020 12:13 pm IST

मुंबई, 13 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र में शिवसेना से चल रहे तकरार के बीच अदाकारा कंगना रनौत ने रविवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और अपने साथ हुई ‘‘नाइंसाफी’’ के बारे में उन्हें बताया।

उपनगर बांद्रा के पाली हिल में कंगना के बंगले में कथित तौर पर अवैध निर्माण के कुछ हिस्सों को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा ढहाने के बाद उन्होंने यह मुलाकात की है ।

राजभवन में हुई मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए अदाकारा ने कहा, ‘‘मैंने राज्यपाल से मुलाकात की। उन्होंने मुझे बेटी की तरह सुना। मैं एक नागरिक के तौर पर उनसे मिलने आयी। राजनीति से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने साथ हुई नाइंसाफी और जो भी अनुचित हुआ, उस बारे में उन्हें बताया। यह अभद्र बर्ताव था। ’’

कंगना ने पिछले दिनों महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी और मुंबई पुलिस को भी सवालों के कटघरे में खड़ा किया था ।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में