‘कंगना जैसी नाचने गाने वाली महिला ने किसानों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई:- सुखदेव पांसे, पुलिस पर भी निकाली भड़ास कहा ‘जमकर चल रहा जुआ,सट्टा,शराब’
'कंगना जैसी नाचने गाने वाली महिला ने किसानों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई:- सुखदेव पांसे, पुलिस पर भी निकाली भड़ास कहा 'जमकर चल रहा जुआ,सट्टा,शराब'
बैतूल। जिले की मुलताई विधानसभा के कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे ने एक्ट्रेस कंगना रनौत के लिए आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल किये हैं। विधायक सुखदेव पांसे ने कंगना रनौत को कलेक्टर के सामने नाचने गाने वाली कह दिया । दरअसल पिछले दिनों सारनी में कांग्रेस कार्यकर्ता कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग रोकने पहुंचे थे जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था और कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किए गए है।
ये भी पढ़ें: सीधी बस हादसे में एक और शव मिला, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इसी घटना का विरोध करने कांग्रेस रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंची थी । और जब विधायक सुखदेव पांसे कलेक्टर से अपनी बात कह रहे थे, इसी दौरान उन्होंने कंगना रनौत को नाचने गाने वाली कह दिया। वहीं ये भी कहा कि पुलिस को कंगना की कठपुतली नहीं बनना चाहिए क्योंकि सरकारें आते जाती रहती हैं ।
ये भी पढ़ें: योगगुरु बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोविड-19 की नई दवा,…
किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत ने ट्वीट कर दिल्ली हिंसा करने वाले किसानों को आतंकवादी कहा था, जिसके बाद से ही कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाया । लेकिन मामला जो भी हो लेकिन बॉलीवुड की एक स्थापित अभिनेत्री और एक महिला को लेकर विधायक के ऐसे अपशब्दों की आलोचना हो रही है

Facebook



