एक करोड़ की फिरौती के लिए अगवा लोहा कारोबारी सकुशल मुक्त | Kidnapped iron baron sakshal freed for one crore ransom

एक करोड़ की फिरौती के लिए अगवा लोहा कारोबारी सकुशल मुक्त

एक करोड़ की फिरौती के लिए अगवा लोहा कारोबारी सकुशल मुक्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : October 26, 2020/12:38 pm IST

बागपत (उप्र), 26 अक्टूबर (भाषा) बागपत जिले बड़ौत क्षेत्र से सोमवार सुबह अगवा किये गये लोहा व्यापारी को पुलिस ने जिले के ही रटौल गांव के जंगल से सकुशल मुक्त करा लिया है।

मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सब्बरवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुलिस की घेराबंदी से घबराकर बदमाश अगवा किये गये व्यापारी आदेश जैन को छोड़ कर भाग गए।

संवाददाता सम्मेलन में मीडिया के सामने लाये गये जैन ने बताया कि बदमाश किसी और का अपहरण करने आये थे, मगर गलती से उन्हें पकड़ ले गये।

अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि बदमाशों के बारे में कुछ सुराग मिल गये हैं, जिनके सहारे पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है।

उन्होंने बताया कि अपहरण की सूचना पर मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, मुज़फ्फरनगर और हरियाणा के सोनीपत में सीमाएं सील की गई थीं।

गौरतलब है कि बड़ौत में व्यापारी आदेश जैन सुबह करीब पांच बजे खत्री गढ़ी में अपने घर से भगवान महावीर मार्ग स्थित अपनी दुकान पर गाड़ी से सामान उतरवाने जा रहे थे। काफी देर तक वापस नहीं लौटने से परेशान हुए परिजन के पास फोन आया और व्यापारी को छोड़ने के लिये उनसे एक करोड़ रुपये फिरौती की मांग की गयी। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।

भाषा सं. सलीम

नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)