किसान संगठन ने महाराष्ट्र सरकार से केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ रुख स्पष्ट करने को कहा
किसान संगठन ने महाराष्ट्र सरकार से केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ रुख स्पष्ट करने को कहा
मुंबई, तीन जुलाई (भाषा) ऑल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी) की महाराष्ट्र इकाई ने शनिवार को राज्य सरकार से आग्रह किया कि केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों को रद्द करने के मुद्दे पर वह अपना रुख स्पष्ट करे।
एआईकेएससीसी ने एक बयान में कहा कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार ने किसान आंदोलन को समर्थन जताया है और अब इन कानूनों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर आ गयी है, ऐसे में सरकार को राज्य विधानसभा में इन कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित करके सख्त और स्पष्ट रुख अपनाने की जरूरत है।
किसान संगठन की राज्य इकाई ने कहा कि ये कानून कृषि के निजीकरण की दिशा में एक कदम हैं और कंपनियों ने इस अवसर को भुनाने के लिए पूरी रणनीति तैयार कर ली है।
भाषा
वैभव पवनेश
पवनेश

Facebook



