रायपुर के डंगनिया इलाके में बिल्डिंग मेटेरियल सप्लायर सुनील ठाकुर पर चाकू से हमला कर लूटपाट की गई। पुलिस के मुताबिक गुरूवार की रात 11 बजे रायपुरा चौक के पहले आरके ट्रेडर्स की दुकान में एक्टिवा से दो युवक आए। पहले तो उन्होंने प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले सुनील ठाकुर को एक अंगूठी 10 हजार रुपए में गिरवी रखने को कहा। लेकिन जब उन्होंने इनकार कर दिया, तो लुटेरों ने मिर्ची पाउडर डालते हुए चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद बैग में रखे 80 हज़ार रुपए लेकर भाग गए। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है. क्योंकि मामले में पुरानी रंजिश की वजह से घटना होने की भी आशंका है।