कोविड-19 : नागपुर में सात मार्च तक लगाई गई पांबदी

कोविड-19 : नागपुर में सात मार्च तक लगाई गई पांबदी

कोविड-19 : नागपुर में सात मार्च तक लगाई गई पांबदी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: February 22, 2021 12:36 pm IST

नागपुर, 22 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितिन राउत ने सोमवार को कहा कि नागपुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से सात मार्च तक जिले में सख्त पाबंदी लगाई जा रही है।

जिले के प्रभारी मंत्री राउत ने समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि मंगलवार से सात मार्च तक जिले के सभी सकूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे जबकि प्रमुख बाजार इस अवधि में शनिवार एवं रविवार को नहीं खुलेंगे।

उन्होंने बताया कि बारात घर 25 फरवरी से सात मार्च तक कार्य नहीं करेंगे एवं राजनीतिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं होगी।

 ⁠

जिला प्रशासन ने संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कोविड-19 जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि नागपुर में रविवार तक कोविड-19 से 1,43,133 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी थी जिनमें से 5,997 मरीज उपचाराधीन हैं।

भाषा धीरज उमा

उमा


लेखक के बारे में