नेता प्रतिपक्ष ने कहा- ऐसी सरकार को बने रहने का नहीं है हक, जानिए पूरा मामला

नेता प्रतिपक्ष ने कहा- ऐसी सरकार को बने रहने का नहीं है हक, जानिए पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - June 3, 2019 / 11:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में जारी अघोषित बिजली कटौती को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि बिजली कर्मचारी असहयोग कर रह रहे हैं ये कहकर प्रदेश सरकार अपनी क्षमता नहीं छिपा सकती है। भार्गव ने कहा है कि ऐसी सरकार को प्रदेश में बने रहने का हक नहीं है।

ये भी पढ़ें: सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में जबर्दस्त उछाल, सेंसेक्स 553 अंक उछला

बता दे कि मध्यप्रदेश में जारी अघोषित बिजली कटौती से सीएम कमलनाथ ने नाराजगी जताई है। बिजली विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए सीएम कमलनाथ ने भीषण गर्मी में की जा रही कटौती को लेकर जवाब मांगा है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अधिकारियों को दो टूक कह दिया है कि हालत को सुधारें या फिर कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

ये भी पढ़ें: शिक्षकों को गुणवत्ता परीक्षा में नकल की खुली छूट के निर्देश, स्कूल शिक्षा मंत्री ने दिया 

इधर विपक्ष प्रदेश में बिजली के मुद्दे को लेकर लगातार गर्मायी हुई है। लिहाजा अघोषित बिजली कटौती को लेकर सीएम ने मंगलवार को बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में सीएम बिजली कटौती को लेकर समीक्षा करेंगे।