गाजियाबाद में सड़क पर दिखा तेंदुआ, वीडियो हुआ वायरल

गाजियाबाद में सड़क पर दिखा तेंदुआ, वीडियो हुआ वायरल

गाजियाबाद में सड़क पर दिखा तेंदुआ, वीडियो हुआ वायरल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: November 24, 2020 7:36 pm IST

गाजियाबाद (उप्र), 24 नवंबर (भाषा) गाजियाबाद के राजनगर इलाके में मंगलवार को एक तेंदुआ देखा गया।

अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के जनरेटर कक्ष में घुस गया। एक कर्मी जब जनरेटर चालू करने गया, तभी तेंदुआ उसके ऊपर कूद गया, जिसके बाद कर्मी की चीख निकल गई।

उन्होंने बताया कि उसके सहकर्मी वहां पहुंचे और तेंदुओं को लाठियों से पीटा, जिसके बाद वह पेड़ पर चढ़कर संस्थान के परिसर में घुस गया।

 ⁠

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास में भी देखा गया। वन विभाग के पांच दल उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इसकी फुटेज वायरल हो गई है।

भाषा सिम्मी वैभव

वैभव


लेखक के बारे में