लोकसभा चुनाव 2019: मुख्यमंत्री और पूर्व सीएम आज अपने-अपने प्रत्याशी के लिए करेंगे रोड शो

लोकसभा चुनाव 2019: मुख्यमंत्री और पूर्व सीएम आज अपने-अपने प्रत्याशी के लिए करेंगे रोड शो

  •  
  • Publish Date - April 20, 2019 / 02:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी पूरे जोर शोर से चुनावी प्रचार करते नजर आएंगे। राहुल गांधी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके साथ रहेंगे। इसके अलावा वे बिलाईगढ़ विधानसभा में दौरे पर भी जाएंगे। जहां टुंड्रा नगर पंचायत में आम सभा को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दो जिलों में करेंगे चुनावी सभाएं

इस साथ-साथ वे रायपुर में प्रत्याशी प्रमोद दुबे के पक्ष में रोड शो भी करते नजर आएंगे। राजीव भवन से रोड शो की शुरुआत होगी, इस रोड शो में रायपुर लोकसभा के सभी विधायक मौजूद रहेंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन आज पहले दोपहर 12.00 बजे कोरिया जिले के केल्हारी जनकपुर, पहुंचेंगे। जहां केल्यारी में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें: पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, हावड़ा से दिल्ली जा रही थी ट्रेन

इसके बाद दोपहर 1.30 बजे जशपुर जेलिके चम्पा बगीचा, पहुंचेंगे। जहां दोपहर 1.35 बजे चम्पा में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.15 बजे चम्पा बगीचा से निकलकर दोपहर 2.45 बजे जांजगीर कांसा पहुंचेंगे। जहां कांसा में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे पौनी बिलाईगढ़ पहुंचेंगे। यहां पौनी में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे रायपुर आएंगे और यहां से बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी के पक्ष में रोड शो करेंगे।