पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, हावड़ा से दिल्ली जा रही थी ट्रेन | 12 bins of Purva Express derailed from Delhi, going from Howrah to Delhi

पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, हावड़ा से दिल्ली जा रही थी ट्रेन

पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, हावड़ा से दिल्ली जा रही थी ट्रेन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : April 20, 2019/1:50 am IST

कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में रूमा गांव के पास देर रात बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां पूर्वा एक्सप्रेस के 12 पटरी से उतरे गए हैपटरी से उतरे। हादसे में फिलहाल हादसे में 20 यात्रियों के घायल होने की खबर है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि, ट्रेन नंबर 12303 पूर्वा एक्सप्रेस हावड़ा से चलकर दिल्ली जा रही थी जहां कानपुर के पास एक गांव में ट्रेन की कपलिंग टूटने से ये हादसा हुआ है। इनमें 10 सवारी डब्बे, एक पैंट्री कार और एक पॉवर कार शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: कोहली के विराट शतक की बदौलत RCB ने कोलकाता को 10 रनों से हराया

वहीं घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम अब भी जारी है। दरअसल ट्रेन कानपुर से कुछ ही दूरी पर थी जब ये हादसा हुआ। गनीमत ये रहा है कि कानपुर के पास ये हादसा हुआ, जिसके चलते सूचना मिलते ही बिना किसी देरी के आनन-फानन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को बोगी से निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया। घटना के बाद से फिलहाल इलाहाबाद-कानपुर रूट को डायवर्ट कर दिया गया है, और 11 ट्रेनें कैंसिल भी हो चुकी हैं।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Vijay Vishwas Pant, District Magistrate Kanpur: Rescue operation underway. No casualties reported till now. Buses are being arranged to take passengers to Kanpur Central. Railway authorities have said that they are arranging a train for passengers from Kanpur to Delhi. <a href=”https://t.co/07I8pwnuIM”>pic.twitter.com/07I8pwnuIM</a></p>&mdash; ANI UP (@ANINewsUP) <a href=”https://twitter.com/ANINewsUP/status/1119352163325632513?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 19, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

 

 

 
Flowers