BJP सांसद कौशल किशोर के बेटे ने अपने साले से चलवाई खुद पर गोली, क्या थी प्लानिंग? | BJP MP's son shoots at himself from his brother: Police Commissioner bjp-leader-kaushal-kishore-son-shot-by-his-brother-in-law-in-lucknow-up-police

BJP सांसद कौशल किशोर के बेटे ने अपने साले से चलवाई खुद पर गोली, क्या थी प्लानिंग?

BJP सांसद कौशल किशोर के बेटे ने अपने साले से चलवाई खुद पर गोली, क्या थी प्लानिंग?

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : March 3, 2021/6:23 am IST

लखनऊ, तीन मार्च (भाषा) भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर मंगलवार देर रात कथित हमले के मामले में बुधवार को नया मोड़ आ गया। पुलिस ने दावा किया कि इस मामले में हिरासत में लिये गये आयुष के साले आदर्श ने पूछताछ में बताया कि इस घटना को कुछ लोगों को फंसाने के लिये जानबूझकर अंजाम दिया गया था। पुलिस के अनुसार आदर्श ने गोली चलाने की बात कबूल की है।

Read More: सरकारी नौकरी: शिक्षक पदों पर निकली बंपर भर्ती, सैलरी 60 हजार से ज्यादा, साथ में अन्य भत्ते भी

पुलिस आयुक्त डी.के. ठाकुर ने बताया, ”अब तक हुई जांच में पाया गया है कि सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष ने अपने साले आदर्श से खुद पर गोली चलवायी थी। आदर्श ने घटना को कुबूल करते हुए कहा कि उसने आयुष के कहने पर ही उस पर गोली चलायी थी।’’

इस सवाल पर कि आयुष की तरफ से पुलिस को अभी कोई तहरीर मिली है या नहीं और क्या इस सिलसिले में मामला दर्ज किया जाएगा, ठाकुर ने कहा, ”चूंकि किसी ने भी मामला दर्ज नहीं कराया है और वारदात में इस्तेमाल किया गया असलहा बरामद किया जा चुका है इसलिये हम प्राथमिकी दर्ज करायेंगे।”

Read More: जॉन अब्राहम का न्यूड अवतार, सोशल मीडिया में शेयर किया हॉट फोटो, देखें..

इससे पहले, मड़ियांव थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया था, ‘‘मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष (30) को गोली मारी गयी, इस घटना में आयुष मामूली रूप से घायल हुए थे। यह घटना दो/तीन मार्च की दरमियानी रात सवा दो बजे सीतापुर मार्ग पर हुई।’’

उन्होंने बताया था कि आयुष को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के बाद उन्हें सुबह ही छुट्टी दे दी गयी। इस मामले में आयुष के साले आदर्श को हिरासत में लिया गया है।

सिंह ने बताया, ‘‘आदर्श ने आयुष को गोली मारने का जुर्म कुबूल कर लिया है। उसका कहना है कि कुछ लोगों को फंसाने के लिये इस वारदात को अंजाम दिया गया था।’’

Read More: मध्यप्रदेश बजट 2021: आत्मनिर्भर एमपी का चौथा स्तंभ , ‘सुशासन’ पर सरकार का जोर

सिंह ने कहा कि पकड़े गये अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है।

इस बीच, सांसद कौशल किशोर ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ट्रॉमा सेंटर में मेरे बेटे ने मुझे किसी का नाम नहीं बताया। उसने यह जरूर बताया था कि वह अपने साले के साथ घर से बाहर निकला था, तभी यह घटना हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आयुष और उसका साला आदर्श जो भी कह रहे हैं, उसे वे ही बेहतर जानते होंगे। उनकी किसी से रंजिश नहीं थी। न जाने वह किसी को क्यों फंसाना चाहेंगे।’’